आओ मनाएं राष्ट्रीय मतदाता दिवस

 आज ग्यारहवाँ राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस है। आज से 13 वर्ष पूर्व कैप्टन सुभाष चन्द्र नामक एक आम मतदाता ने भारत निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया था कि आयोग को मतदाता दिवस भी मनाना चाहिए। इसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस घोषित किया क्योंकि इसी दिन 25 जनवरी, 1950 को भारत के गणतन्त्र घोषित होने से एक दिन पहले ही भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था।  अपनी स्थापना के दिवस को ही यादगार बनाते हुए आयोग ने 25 जनवरी को ही मतदाता जागरूकता अभियान के लिये चुना। 25 जनवरी 2011से प्रति वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 का ध्येय वाक्य 'मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता' है।

लोकतंत्र के पावन पर्व राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आइये संकल्प लें कि हम जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, प्रलोभन आदि से मुक्त होकर अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे और सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी को चुनकर राष्ट्रीय हित के इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में अपनी भूमिका का अवश्य निर्वाह करेंगे।

आज के दिन प्रातः 11 बजे हम जो शपथ लेंगे, आशा है कि पांच प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों में उक्त क्षेत्रों के हम सभी भारतवासी मतदान करते समय उसे अवश्य ध्यान में रखेंगे। शपथ इस प्रकार है-


"हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्परा की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।"

© डॉ. पुनीत बिसारिया

Comments

Popular posts from this blog

नवीन संकल्पनाओं और वैज्ञानिकता के पक्ष में मुखरित आवाज़ों के प्रबल प्रवक्ता आर्यभट्ट

कलिकथा वाया बाइपास के बहाने समाज की पड़ताल

हिंदी सिनेमा, टीवी और ओटीटी में श्रीराम